AAP ने विधानसभा से किया वॉकआउट, आतिशी बोलीं- ''जब हमने दिल्ली के मुद्दे उठाए तो हमें बाहर कर दिया गया''

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 06:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। 'फांसी घर' और दिल्ली प्राइवेट स्कूल एजुकेशन बिल जैसे विवादित मुद्दों को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। हंगामे और नारेबाजी के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी को सदन से बाहर निकाल दिया। इसके बाद AAP के विधायकों ने भी जमकर नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया।

PunjabKesari

कपिल मिश्रा का AAP पर हमला

चर्चा के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा, "इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता।" उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष स्वतंत्र होते हैं, लेकिन 'AAP' ने उन्हें अपना 'गुलाम' बना रखा था। उन्होंने पिछली सरकार पर लोकतंत्र का मजाक बनाने का भी आरोप लगाया।

दिल्ली के मुद्दों पर नहीं हो रही चर्चा: आतिशी

सदन से बाहर आने के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि विपक्ष चाहता था कि विधानसभा में दिल्ली से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो। उन्होंने कहा, "मैंने खुद कानून व्यवस्था, झुग्गियां तोड़े जाने और 10 साल पुरानी गाड़ियों को हटाने जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग की थी।" आतिशी ने आरोप लगाया कि विधानसभा में ऐसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है, जिनका कोई मतलब नहीं है, और जब विपक्ष दिल्ली के मुद्दों को उठाता है, तो उसे बाहर कर दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News