सोशल मीडिया पर LG के खिलाफ ‘आप’ का अभियान

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 03:36 PM (IST)

नई दिल्ली(ब्यूरो): सोशल मीडिया पर भी आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने वीरवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ अभियान चलाया। फेसबुक और ट्विटर हैशटैग ‘आपप्रपोजएलजीडिस्पोज’ कैम्पेन चलाया। इसमें पार्टी के नेता, विधायक व कार्यकर्ताओं ने बढ़कर हिस्सा लिया। कई तरह के ग्राफिक्स, विधानसभा में विधायकों के भाषण व पोस्टर जमकर शेयर किए। ‘आप’ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि ‘आम आदमी पार्टी की सरकार अपने सभी वायदों पर काम कर रही है, लेकिन एलजी साहब न काम कर रहे हैं, न काम करने दे रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक जिससे दिल्लीवासियों को फायदा हो रहा था, उसकी फाइल एलजी साहब ने महीनों तक रोक कर रखी।’

पार्टी के प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि इतिहास में पहली बार सरकार रिपोर्ट में बताया गया है कि एलजी जनता के काम में टांग अड़ाते हैं। ये आम आदमी पार्टी के नहीं, सरकारी आंकड़े हैं। एलजी एक्सपोज हो गए। दिलीप पांडेय ने लिखा कि एक ओर ‘आप’ सरकार दिन-रात जनता के लिए काम करने को तत्पर रहती है। वहीं दूसरी ओर एलजी साहब कैसे इन कामों को रोका जाए, ये सोचने में ही व्यस्त रहते हैं। मोहल्ला क्लीनिक, सीएम तीर्थ यात्रा योजना, डोरस्टेप डिलीवरी की योजना सब को एलजी साहब ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। बता दें कि कैग रिपोर्ट की वजह से दिल्ली सरकार राशन घोटाले में घिरी हुई है। बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के खिलाफ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रिपोर्ट पेश किया था। इसके बाद ‘आप’ विधायकों ने बैजल से इस्तीफे की मांग की थी। वीरवार को एलजी दफ्तर से भी जवाब आया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News