दिल्ली: टमाटर की माला पहनकर राज्यसभा पहुंचे आप सांसद सुशील गुप्ता, सभापति ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के एक सदस्य बुधवार को टमाटर की बढ़ती कीमतों के खिलाफ इसकी माला पहनकर राज्यसभा में आये। सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सदस्य के के इस आचरण पर आपत्ति जताई और दुख भी व्यक्त किया। आप के सदस्य सतीश गुप्ता बुधवार सुबह टमाटर की माला पहनकर संसद पहुंचे और वही पहनकर वह उच्च सदन में भी बैठे।

सभापति ने जताई नाराजगी 
सभापति धनखड़ ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि इससे उन्हें बहुत दुख हुआ है। इस दौरान सदन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी को मुंबई में हिरासत में लिए जाने पर हंगामा हो रहा था। सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले धनखड़ ने कहा, ‘‘एक सीमा है... हम अपने आचरण में सुधार ला सकते हैं। राज्यसभा के सभापति के रूप में, मैं बहुत दुखी हूं।''

टमाटर अब आभूषण बन चुके हैं
सदन में प्रवेश करने से पहले एक बातचीत में गुप्ता ने कहा, ‘‘अब टमाटर खाने के लिए नहीं रहे, अब आभूषण बन चुके हैं। 250 रुपए किलो टमाटर का भाव हो हो गया है, 350 रुपए किलो अदरक का भाव हो गया है। डीजल और पेट्रोल सौ रुपये प्रति लीटर पार कर गया है। डॉलर 85 रुपए पार कर गया है।'' उन्होंने कहा कि महंगाई एक बड़ा मुद्दा है लेकिन सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है।

भारत को जाति और धर्म के आधार पर बांट दिया
उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान को जाति और धर्म के आधार पर बांट दिया है और इन्हीं के नाम पर वोट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पूरा मणिपुर जला दिया, पूरा हरियाणा जला दिया और महंगाई से पूरा देश झुलस रहा है। हम चाहते हैं कि महंगाई के मुद्दे पर सदन का ध्यान आकर्षित हो और सरकार महंगाई पर लगाम लगाए।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News