आप सांसद संजय सिंह ने ED को भिजवाया नोटिस, बोले- ''48 घंटे में माफी मांगो, वरना...''

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 06:41 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजा है। ये नोटिस ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और कथित आबकारी घोटाले मामले की जांच कर रहे अधिकारि जोगेन्दर को भेजा गया है। संजय सिंह ने अधिकारियों से 48 के भीतर माफी मांगने, वरना कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का दावा है कि ईडी ने चार्जशीट में मेरा नाम झूठा डाला है। किसी गवाह ने मेरा नाम नहीं लिया है। इसके बावजूद केस में मेरा नाम होना, इस बात के संकेत हैं कि प्रवर्तन निदेशालय ने मुझे बदनाम करने लिए एक षड्यंत्र के तहत मेरा नाम अपनी कंप्लेंट में डाला है। जबकि मेरे खिलाफ ना तो कोई गवाह है ना ही सबूत।

मुकदमा दायर करने की दी थी चेतावनी
दरअसल, आप नेता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा था कि दिल्ली शराब घोटाला मामले के आरोप पत्र में ‘फर्जी' तरीके से नाम शामिल करने को लेकर मैं  ईडी के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा। 

ED अदालत को गुमराह करने पर उतारू है: सीएम केजरीवाल
इस मसले पर बीते शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ईडी आप नेताओं को फंसाने के लिए टॉर्चर के साथ हर हथकंडे अपनाने पर उतारू है। आप नेताओं और उनसे जुड़े लोगों पर दबाव डालकर झूठे बयान लिए जा रहे हैं। संजय सिंह के मामले में उन्होंने कहा कि ईडी ने जिस व्यक्ति के बयान के आधार पर संजय सिंह का नाम अपने चार्जशीट में लिया है, उसने अपने बयान में वैसा कुछ नहीं कहा, जैसा कि चार्जशीट में ईडी ने उल्लेख किया है। ईडी ने चार्जशीट में कुछ और ही उल्लेख किया है। इतना ही नहीं, ईडी ने चार्जशीट में कहा कि मनीष सिसोदिया ने फोन तोड़ दिए, जबकि उनके फोन ईडी के कस्टडी में हैं। हकीकत यह है कि ईडी गलत सबूत पेश कर अदालत को गुमराह करने पर उतारू है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News