कंझावला कांड में बड़ी खबर आई सामने,  AAP का LG के घर के बाहर प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग की

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  आम आदमी पार्टी (आप) राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की ''लचर'' स्थिति के विरोध में सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के आवास का घेराव किया। इसके अलावा कंझावला कांड पर लोगों का गुस्सा फूटा है। दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) ने कंझावला में हुई घटना को लेकर सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की। कंझावला में 20 वर्षीय एक युवती की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी और युवती को सुल्तानपुरी से कंझावाला तक करीब चार किलोमीटर घसीटते हुई ले गई।

रविवार को हुए हादसे में युवती की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की, वहीं सक्सेना ने कहा कि इस ‘‘अमानवीय'' अपराध से उनका सिर शर्म से झुक गया है। विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक सहित ‘आप' के लगभग 200 नेता और कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित राज निवास के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और घटना पर जवाब देने की मांग की। ‘आप' नेताओं ने उपराज्यपाल का इस्तीफा भी मांगा। उपराज्यपाल आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र में बैरिकेड और पानी की बौछार के लिए वाहन तैनात किए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News