दिल्ली: सौरभ भारद्वाज के आवास पर ED की Raid, 5,590 करोड़ के अस्पताल निर्माण घोटाले की जांच तेज
punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह उस समय हलचल मच गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई दिल्ली सरकार के बहुचर्चित अस्पताल निर्माण घोटाले की जांच के तहत की गई है, जिसकी अनुमानित राशि लगभग 5,590 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
क्या है अस्पताल निर्माण घोटाला?
2018-19 में दिल्ली सरकार ने राजधानी में 24 आधुनिक अस्पतालों के निर्माण के लिए हरी झंडी दी थी। योजना के मुताबिक, ये प्रोजेक्ट महज 6 महीने में पूरे किए जाने थे, जिससे दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई दिशा मिलनी थी। लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर निकली। तय समयसीमा गुजरने के 3 साल बाद भी अधूरे पड़े हैं ज़्यादातर अस्पताल। 800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन सिर्फ 50% काम ही पूरा हो पाया है। LNJP अस्पताल की लागत पहले जहां 488 करोड़ रुपये थी, अब यह 1,135 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, लेकिन प्रगति बेहद धीमी है। कई जगहों पर निर्माण कार्य बिना वैध अनुमति के शुरू कर दिए गए।
ठेकेदारों की नियुक्ति और कार्यशैली पर भी भारी अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। इतना ही नहीं, अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाले हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) की योजना 2016 से लंबित पड़ी है, जिसे जानबूझकर रोकने का शक जताया गया है।
जांच के घेरे में कौन-कौन?
इस पूरे मामले में दो बड़े नाम सामने आए हैं — पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और उनके पूर्ववर्ती सत्येंद्र जैन। ईडी ने इस मामले में पहले ही अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट यानी ECIR (Enforcement Case Information Report) दर्ज कर ली थी, और अब छापेमारी के ज़रिए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।