Live आज का गुडलक- स्थाई धन के साथ देगा पापों से मुक्ति

Friday, Oct 13, 2017 - 07:21 AM (IST)

आज शुक्रवार दी॰ 13.10.17 कार्तिक कृष्ण नवमी को राधा-कृष्ण का पूजन श्रेष्ठ रहेगा। श्रीकृष्ण की प्राणसखी राधारानी के ही कारण श्रीकृष्ण सर्वेश्वर माने जाते हैं। तभी इन्हें राधारमण कहकर बुलाया जाता है। श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व राधा के बिना अधूरा है क्योंकि राधा ही कृष्ण की मूल शक्ति हैं। इसी कारण राधा का नाम सदैव कृष्ण से पहले आता है। श्रीराधा ही जीवन को सुरों से सजा देती हैं। राधा स्वयं में समृद्धि व संपन्नता समेटे हुए हैं क्योंकि राधा को ही मूल श्रीया कहा गया है अर्थात स्वयं महालक्ष्मी। शास्त्रनुसार श्रीया के दो स्वरूप हैं। पहली लक्ष्मी व दूसरी राज्यलक्ष्मी। इनमें से लक्ष्मी हमेशा विष्णु संग रहती हैं व राज्यलक्ष्मी पराक्रमी राजाओं के साथ विचरती हैं। ब्रह्म-वैवर्त पुराण के अनुसार, विष्णु के दक्षिण अंग से लक्ष्मी व वामांग से श्रीया अर्थात राधा का जन्म हुआ था। ब्रह्म-वैवर्त पुराण के अनुसार गोलोक निवासी राधा को श्रीविद्या कहा गया है। इनकी साधना से स्थाई धन प्राप्त होता है, व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है। मनुष्य पापों से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त होता है।


विशेष पूजन विधि: मध्याह्न के समय राधाकृष्ण का पूजन करें। घर की उत्तर दिशा में सफेद कपड़े पर जल से भरा कलश स्थापित करें। चौकी पर राधा-कृष्ण का चित्र रखकर उसका विधिवत पूजन करें पंचामृत चढ़ाएं, 16 श्रृंगार आर्पित करें। घी का दीप करें, अगर की धूप करें, गुलाबी फूल चढ़ाएं। अबीर से तिलक करें। मखाने की खीर का भोग लगाएं तथा इस विशेष मंत्र से 1 माला जाप करें। पूजन के बाद खीर व 16 श्रृंगार किसी सुहागन ब्राह्मणी को दान दे दें।


पूजन मुहूर्त: शाम 18:02 से रात 20:50 तक।


पूजन मंत्र: श्रीं राधासर्वेश्वर नमः॥


आज का शुभाशुभ
आज का अभिजीत मुहूर्त:
दिन 11:44 से दिन 12:29 तक।


आज का अमृत काल: रात 00:44 से रात 02:16 तक।


आज का राहु काल: प्रातः 10:41 दिन 12:07 तक। 


आज का गुलिक काल: प्रातः 07:50 से प्रातः 09:15 तक।


आज का यमगंड काल: शाम 14:58 से शाम 16:24 तक।


यात्रा मुहूर्त: आज दिशाशूल पश्चिम व राहुकाल वास दक्षिण में है। अतः दक्षिण-पूर्व दिशा की यात्रा टालें।


आज का गुडलक ज्ञान
आज का गुडलक कलर:
मैजेंटा।


आज का गुडलक दिशा: वायव्य।


आज का गुडलक मंत्र: ॐ स्कंदाय नमः॥


आज का गुडलक टाइम: शाम 15:12 से शाम 16:12 तक।


आज का बर्थडे गुडलक: स्थिर धनागमन हेतु राधारमण पर चढ़ा इत्र रुई में लेकर पर्स में रखें।


आज का एनिवर्सरी गुडलक: पारिवारिक समृद्धि हेतु घर के वायव्य कोण राधे-गोविंद का चित्र लगाएं।


गुडलक महागुरु का महा टोटका: मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बांसुरी पर मोरपंख बांधकर राधा-कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं।


आज के गुडलक में बस इतना ही। कल गुडलक में आपसे फिर मुलाकात होगी और हम आपको बताएंगे कैसे देवी महाकाली करेंगी आपकी हर मुश्किल आसान।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Advertising

Related News

Hartalika Teej 2024: कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने के लिए आज करें ये उपाय, धन-धान्य से भरे रहेंगे भंडार

Chandra Grahan: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण इन राशियों के लिए रहेगा खास, धन संपत्ति से होंगे मालामाल

Radha Ashtami: प्रेम विवाह के चाहवान आज खरीदें ये चीजें, श्री जी की कृपा से बनेंगे सारे काम

Ganesh Chaturthi: आज होगा गणपति बप्पा का भव्य स्वागत, सजे पंडाल

Payrushan Parv 2024: दिगंबर जैन समाज का पर्युषण महापर्व आज से, इस दिन होगा समापन

Jyeshtha Gauri Visarjan: ज्येष्ठा गौरी विसर्जन, इस शास्त्रीय विधि से करें पूजा

Acharya Vinoba Bhave's 129th Birthday: प्रथम सत्याग्रही और गांधी जी के प्यारे थे आचार्य विनोबा भावे

Chandra Grahan: साल के आखिरी चंद्र ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां, जीवन में नहीं पड़ेगा किसी भी तरह का बुरा प्रभाव

International Day of peace 2024: गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर कहते हैं, प्रत्येक व्यक्ति एक शांति योद्धा बने

Radha Ashtami: जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए राधा अष्टमी पर करें यह अचूक टोटके