Radha Ashtami: जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए राधा अष्टमी पर करें यह अचूक टोटके

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 06:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Radha Ashtami 2024: शास्त्रों ने राधा को ब्रज धाम की रानी कहा है। इनके पिता का नाम वृषभानु व माता का नाम कीर्ति है। शास्त्रों में राधारानी व श्री कृष्ण को शाश्वत प्रेम का प्रतीक माना जाता है। पुराणों में राधा को कृष्ण की शक्ति के रूप में माना जाता है। ब्रजमंडल का बरसाना क्षेत्र राधा की जन्मस्थली कहा गया है। राधाष्टमी पर्व पर ब्रजमंडल क्षेत्र में राधा का जन्मोत्सव मनाने के लिए लोग एकत्र होते हैं। इस दिन पहाड़ी पर स्थित राधा जी के मंदिर में विशेष पूजन होता है व गहवर वन की परिक्रमा होती है। ब्रजमंडल ही कृष्ण की जन्मभूमि है व यही पर उन्होंने राधा संग यौवन बिताया था।

Radha Ashtami: जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए राधा अष्टमी पर करें यह अचूक टोटके

Radha Ashtami: प्रेम विवाह के चाहवान आज खरीदें ये चीजें, श्री जी की कृपा से बनेंगे सारे काम

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधा रानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Radha Ashtami: राधा रानी को प्रसन्न करने के लिए राधाष्टमी पर इस सरल विधि से करें पूजा

PunjabKesari Radha Ashtami
आज भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर राधाष्टमी पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रनुसार इस दिन श्रीकृष्ण की बाल सखी, जगजननी भगवती शक्ति राधा का जन्म हुआ था। कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद राधा जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन राधा जी के निमित्त विशिष्ट पूजन किया जाता है। राधाष्टमी के विशेष पूजन से प्रेम में सफलता मिलती है, कुंवारों को सुंदर पार्टनर मिलता है, दांपत्य में प्रेम बढ़ता है।

PunjabKesari Radha Ashtami

राधाष्टमी के अचूक टोटके
अपने प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए भोज पत्र पर चंदन से प्रेमी का नाम लिखकर राधा-कृष्ण मंदिर में चढ़ाएं।

सुंदर पार्टनर की इच्छा रखने वाले राधा कृष्ण मंदिर में हल्दी, चंदन और कुमकुम चढ़ाएं।

PunjabKesari Radha Ashtami
वैवाहिक जीवन में मंद पड़े प्रेम को परवान चढ़ाने के लिए राधा जी पर चढ़े कर्पूर से बेडरूम में धूप करें।

गंभीर से गंभीर रोग पर विजय प्राप्त करने के लिए श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर केसर मिश्रित दूध चढ़ाकर सेवन करें।
PunjabKesari Radha Ashtami

गुडलक के लिए तुलसी के पत्ते पर सफ़ेद चंदन लगाकर श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर अर्पित करें। 

PunjabKesari Radha Ashtami

वाद-विवाद टालने के लिए गौघृत में इत्र मिलाकर श्रीराधाकृष्ण के चित्र के समीप अष्टमुखी दीपक जलाएं। 

किसी भी तरह के नुकसान से बचने के लिए काले धागे में पिरोए हुए 12 फूलों की माला श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल में सफलता प्राप्त करने के लिए 2 रू का सिक्का हाथ में लेकर “ॐ राधा कृष्णाय नमः” का जाप कर सिक्का तिजोरी में रखें।

PunjabKesari Radha Ashtami

पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थी श्रीराधाकृष्ण के चित्र पर 5 सफ़ेद रंग के फूल चढ़ाएं।
 
कारोबार में मनचाहे लाभ के लिए श्रीराधाकृष्ण के चित्रपट पर नारियल और मिश्री चढ़ाएं।
 

PunjabKesari Radha Ashtami

पारिवारिक कलेश खत्म करने और खुशहाली लाने के लिए ॐ राधा वल्लभाय नमः मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari Radha Ashtami
लव लाइफ में चल रही मुश्किलों के लिए सफ़ेद कपड़े में 5 केले बांध कर राधाकृष्ण मंदिर में चढ़ाएं।
 
मैरिड लाइफ में चल रही अनबन दूर करने के लिए राधा कृष्ण मंदिर में चढ़े इत्र का इस्तेमाल खुद के लिए करें।

PunjabKesari Radha Ashtami


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News