आधार कार्ड की टैगलाइन बदली, ''आम आदमी का अधिकार'' बना ''मेरा आधार मेरी पहचान''

punjabkesari.in Friday, Jul 01, 2016 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्ली: आधार कार्ड यानी कि ''आम आदमी का अधिकार'' की टैगलाइन अब बदल गई है। आधार कार्ड पर अब लिखा होगा- ''मेरा आधार मेरी पहचान'' यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इस संबंध में वकील और भाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय को चिट्ठी लिखी है।

28 जून को लिखी इस चिट्ठी में कहा गया है कि आधार कार्ड की टैगलाइन को बदल दिया गया है। अश्विनी कुमार ने टैगलाइन बदलने के लिए PMO को याचिका दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News