मेरी जान को खतरा हैं मुझे पत्नी से बचाओ, पति ने मांगी सुरक्षा, कहा- सौरभ हत्यांकांड की तरह मेरा...
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 05:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मेरठ में एक बार फिर पति-पत्नी के रिश्ते को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से जान की सुरक्षा मांगी है। गौरव शर्मा नाम के व्यक्ति ने मेरठ के एसएसपी को एक शिकायत पत्र दिया है, जिसमें उसने कहा है कि उसकी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के कई बॉयफ्रेंड हैं, उसे नशे की लत है और उसके पास दो अवैध पिस्टल भी हैं। गौरव को शक है कि उसकी पत्नी किसी दिन उसकी हत्या करवा सकती है, ठीक वैसे ही जैसे कुछ दिन पहले एक महिला मुस्कान ने अपने पति का मर्डर करवाया था।
गौरव मेरठ की एक प्रकाशन कंपनी में मैनेजर है। उसने बताया कि उसकी शादी 2012 में हिंदू रीति-रिवाज से रितांशी से हुई थी। शुरू में दोनों संयुक्त परिवार में रहते थे, लेकिन रितांशी के गुस्सैल स्वभाव, गाली-गलौज और बिना बताए घर से बाहर रहने की आदतों के चलते उन्हें अलग रहना पड़ा।
गौरव ने बताया कि रितांशी कई बार घर से बिना बताए गायब हो जाती थी और जब वह घर पर नहीं होता था, तब कुछ अजनबी लोग उसके घर आते थे। गौरव ने अपने 12 साल के भतीजे को गांव से बुला लिया था, जो अकेले घर पर रहता था। उसी ने बताया कि घर में “गंदे लोग” आते हैं और शराब व अश्लील बातें करते हैं।
इसके बाद गौरव ने पत्नी का मोबाइल चेक किया, तो सोशल मीडिया पर पांच पुरुषों के साथ उसके निजी और अनुचित रिश्तों के सबूत मिले। गौरव के पास करीब 1200 पेज के स्क्रीनशॉट और कई वीडियो भी हैं।सबसे गंभीर बात ये है कि गौरव का कहना है कि रितांशी के पास दो पिस्टल हैं, जो उसके किसी बॉयफ्रेंड की हैं। उसे शक है कि रितांशी 40 लाख रुपये के ट्रैवल इंश्योरेंस के लिए उसकी हत्या की साजिश रच रही है।
गौरव ने यह भी बताया कि साल 2013 में उस पर एक झूठा केस किया गया था, जिसके बाद समझौते में रितांशी ने दो लाख रुपये के चेक, तीन लाख नकद और आठ तोला सोना ले लिया था, फिर भी उसका व्यवहार नहीं बदला।
3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने गौरव के साथ मारपीट की और उसकी मां-बहन को गाली दी, फिर घर छोड़ दिया। अब गौरव ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए और रितांशी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि शिकायत मिली है और इसकी जांच की जा रही है, जिसके बाद जरूरी कदम उठाए जाएंगे।