आधार कार्ड हो या न हो, सरकार की सुविधाओं से नहीं होंगे वंचित

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2016 - 11:25 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों और एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें किसी प्रकार के लाभ से वंचित न रखा जाए या उन्हें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।
 
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने रसोई गैस सब्सिडी, राशन और पेंशन जैस लाभों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने की रिपोर्टों पर राज्यसभा सांसदों की ङ्क्षचताओं का जवाब देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि आधार कार्ड न होने से किसी को भी लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा और जरुरी होने पर आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे।
 
राज्यसभा सदस्यों ने चर्चा के दौरान इस पर ङ्क्षचता जताई थी। नायडू ने कहा कि सभी मंत्रालय, विभाग, एजेंसियां इस संबंध में उचित कदम उठा सकती हैं ताकि जिनके पास आधार कार्ड नहीं हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News