Aadhaar Card: अगर 10 साल पहले बनवाया है आधार कार्ड तो...जल्दी करें ये काम
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 10:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आधार कार्ड को लेकर एक नया आदेश और जरूरी सूचना जारी की गई है। यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से ट्वीट कर लोगों को नए आदेश के बारे में जानकारी दी है। UIDAI ने ट्वीट किया कि यदि आपका आधार 10 साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर सत्यापित करें। ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपए और ऑफलाइन के लिए 50 रुपए है।
यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी 'पहचान के प्रमाण' और 'पते के प्रमाण' के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें।ऑनलाइन अपलोड करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है@GoI_MeitY @mygovindia pic.twitter.com/y9LXZ3ipVQ
— Aadhaar (@UIDAI) February 20, 2023
यानि जिन लोगों का आधार कार्ड को बने 10 से ज्यादा समय हो गया है उन्हें इसे अपडेट करना होगा। 10 साल में आपने एक बार भी अपडेट नहीं किया है तब आपको यह करना होगा। आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम और पता अपडेट करना होगा।
साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि अपडेट करने के समय तमाम जालसाज़ मौके का फायदा उठाकर चूना लगा सकते हैं, ऐसे में सावधानी ने अपना आधार अपडेट करें। आज आधार कार्ड सभी के लिए लगभग जरूरी हो गया है, जिसके पास आधार कार्ड नहीं है वे सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैैं। साथ ही सरकार ने आधार कार्ड से पैन को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है।