'काम पूरा होने पर करूंगा शादी...', नन्हे यूट्यूबर ने राहुल गांधी से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 05:55 AM (IST)

नेशनल डेस्कः बिहार के अररिया जिले में राहुल गांधी से मिलने के बाद एक लड़के ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस नेता ने उससे कहा कि वह अपना काम पूरा करने के बाद शादी करेंगे। 

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि मुस्कराते हुए एक लड़का राहुल गांधी के पास पहुंचता है और फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष उससे बात करने के लिए रुकते हैं। वीडियो क्लिप में आवाज स्पष्ट नहीं है, लेकिन राहुल गांधी भीड़ के साथ आगे बढ़ने से पहले लड़के से हाथ मिलाते, बातचीत करते और प्यार से उसे थपथपाते दिखाई दे रहे हैं। 

बाद में मीडिया से बात करते हुए लड़के ने कहा, "मैंने राहुल गांधी से पूछा कि वह शादी कब करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया कि वह अपना काम पूरा होने के बाद शादी करेंगे।'' राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए अररिया पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News