Rahul Gandhi Press Conference Live: 'जो हरियाणा में हुआ, वहीं बिहार में होगा', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज अपनी बहुचर्चित प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है। इस  कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में उन्होंने गुरु नानकदेव को याद किया। इस दौरान राहुल गांधी ने 'H-Files' का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया कि यह मुद्दा केवल एक विधानसभा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि राज्यों में वोट चोरी हो रही है।

Rahul Gandhi Press Conference Live:    वोटर लिस्ट में धांधली का दावा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने सीधे बिहार की मतदाता सूची पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भी वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। राहुल गांधी ने दावा किया कि मतदाता सूची कांग्रेस को अंतिम क्षण में दी गई। उन्होंने मंच पर बिहार के कुछ वोटरों को बुलाया और दावा किया कि पूरे के पूरे परिवारों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस तरह हरियाणा में लाखों वोट चोरी हुए, उसी तरह बिहार में भी लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं।

राहुल गांधी के इस दावे ने बिहार चुनाव से ठीक पहले वोटर लिस्ट की पारदर्शिता को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से यह आरोप लगाया कि यह सब कुछ बीजेपी को फायदा पहुँचाने के लिए किया जा रहा है।

Rahul Gandhi Press Conference Live:  राहुल गांधी ने किया सनसनीखेज खुलासा-

राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाता सूची में बड़े फ्रॉड का सनसनीखेज दावा करते हुए EC पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी हुई है और इसके पीछे की मंशा बीजेपी की मदद करना थी।

Rahul Gandhi Press Conference Live:वोटर लिस्ट में धांधली पर बड़े खुलासे:

राहुल गांधी ने आंकड़े और उदाहरण पेश करते हुए कई चौंकाने वाले दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि एक ही बूथ पर एक ही महिला का नाम 223 बार दर्ज मिला। उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा कि उस महिला ने कितनी बार वोट किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई गई, जिसके बारे में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उसने कहीं 'सीमा', कहीं 'सरस्वती' नाम से 22 अलग-अलग जगहों पर वोट डाले। उन्होंने यह भी सवाल किया कि एक ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी। उन्होंने दावा किया कि 5 लाख 21 हज़ार से ज़्यादा डुप्लीकेट वोटर और 1 लाख 24 हज़ार 177 फेक फोटो वाले मतदाता मिले। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उस बूथ का सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया गया, ताकि उस दिन हुई गड़बड़ी का खुलासा न हो सके।

Rahul Gandhi Press Conference Live: हर 8 में से 1 वोटर फेक?

राहुल गांधी के अनुसार, हरियाणा में कुल लगभग 2 करोड़ वोटर हैं। 25 लाख वोटों की चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फेक था। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन अनियमितताओं की वजह से ही कांग्रेस हारी। उन्होंने Gen-Z से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह वोट चोरी जरूर देखनी चाहिए, ताकि लोकतंत्र में हो रही इस धांधली की सच्चाई सामने आ सके।

Rahul Gandhi Press Conference Live: हरियाणा चुनाव पर गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने हरियाणा के चुनावी इतिहास का हवाला देते हुए पोस्टल बैलट और वास्तविक वोटों के मिजाज में अंतर आने पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पोस्टल बैलट और वास्तविक मतों की दिशा एक ही होती है, लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं हुआ।

राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर केवल पोस्टल बैलट के नतीजे देखे जाते, तो कांग्रेस को 76 सीटें और बीजेपी को केवल 17 सीटें मिलतीं। उन्होंने एक विशेष सीट का उदाहरण दिया, जहाँ एग्जिट पोल और पोस्टल बैलट दोनों में कांग्रेस की जीत हो रही थी, लेकिन अंत में कांग्रेस 22,779 वोटों से हार गई। उन्होंने कुल मिलाकर राज्य में 1 लाख से अधिक वोट के अंतर की बात कही और दावा किया कि उनके पास वोट चोरी के पुख्ता सबूत हैं। राहुल गांधी के इन आरोपों ने एक बार फिर चुनावी पारदर्शिता और वोटों की गिनती को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika