राहुल गांधी के ''वोट चोरी'' के आरोपों पर EC का पलटवार- ‘हम नियमों से बंधे हैं,आप शपथ पत्र दें!’

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा आज की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी और मतदाता सूची में धांधली को लेकर कई आरोप लगाए गए हैं। इन आरोपों के बाद अब EC का बयान सामने आया है। आयोग ने कहा कि हम नियमों से बंधें हैं और राहुल गांधी को अपने सभी आरोपों के समर्थन में निर्धारित नियमों के अनुसार शपथ पत्र (Affidavit) देना चाहिए।

PunjabKesari

चुनाव आयोग का रुख स्पष्ट

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि आयोग हर एक शिकायत पर कदम उठाएगा। इसके लिए राहुल गांधी को सभी आरोपों के संबंध में शपथ पत्र देना होगा। आयोग ने कहा कि चुनाव नियम-1960 में आरोप लगाने वाले की ज़िम्मेदारी तय की गई है, ताकि राजनीतिक दल या व्यक्ति आधारहीन आरोप न लगाएँ। आयोग ने साफ किया कि बिना शिकायत और डिक्लेरेशन के वह यह मानकर चलता है कि ये आधारहीन आरोप हैं और ऐसे मामलों में आयोग खुद एक्शन नहीं ले सकता, क्योंकि वह नियमों से बंधा है। आयोग ने याद दिलाया कि पहले भी राहुल गांधी से डिक्लेरेशन माँगा गया था, लेकिन उनकी ओर से आरोपों की जाँच के लिए कोई शपथ पत्र या शिकायत नहीं दी गई थी।

PunjabKesari

राहुल गांधी के प्रमुख आरोप

जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा चुनाव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी का दावा किया और कहा कि कांग्रेस केवल 25 हज़ार वोटों से हारी थी। उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का एक वीडियो दिखाया, जिसमें सीएम ने "व्यवस्था" का ज़िक्र किया था। राहुल ने सवाल किया कि यह व्यवस्था क्या थी, जिसके बाद कांग्रेस चुनाव हार गई। उन्होंने चेतावनी दी कि "जो हरियाणा में हुआ, वही बिहार में होगा," क्योंकि बिहार की वोटर लिस्ट में भी धांधली हुई है। राहुल ने आरोप लगाया कि एक महिला (जो ब्राजील की मॉडल है) ने एक असेंबली में 100 बार वोट किया है, जिसके लिए उन्होंने सीधे चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News