30 वर्षीय युवती ने छठी मंजिल से लगाई छलांग, जानें आत्महत्या की वजह
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-73 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली 30 वर्षीय युवती ने अपनी सोसाइटी की इमारत की छही मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि हंसराज अपार्टमेंट में रहने वाली संध्या (30) ने बुधवार अपराह्न तीन बजे के करीब अपनी सोसाइटी की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। इस घटना में संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है की संध्या अपनी बहन के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस संध्या की बहन और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।