नोएडा में युवक की दर्दनाक मौत, ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय करंट की चपेट में आया

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में ई- रिक्शा की बैटरी चार्ज करने के दौरान एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि आबिद सैफी (24) बहलोलपुर गांव में अपने ई- रिक्शा की बैटरी चार्ज करने के लिए बीती रात प्लग लगा रहा था, तभी उसे बिजली का करंट लगा।

उन्होंने कहा कि अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News