निकाह-हलाला से पीड़ित महिला ने पति पर लगाया जान से मारने का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jul 31, 2018 - 06:21 PM (IST)

नई दिल्लीः निकाह हलाला के रिवाज को खत्म करने की मांग को लेकर इस महीने की शुरुआत में उच्चतम न्यायालय का रुख करने वाली उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद की एक मुस्लिम महिला ने आज आरोप लगाया कि उसका पति उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है।"

PunjabKesari

फरजाना नाम की इस महिला ने अपनी अर्जी में दावा किया था कि उसके पति ने उसे अवैध रूप से तलाक दिया था, जिसके कारण वह और उसकी बेटी के पास न तो जीने का कोई साधन बचा और न ही वित्तीय समर्थन रहा।   महिला ने बताया, मैंने जब से अर्जी दाखिल की है, मेरे पति मुझ पर अर्जी वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और मुझे जान से मारने की भी धमकी दी है। उन्होंने मुझसे कहा है कि उच्चतम न्यायालय जाने से मुझे कोई फायदा नहीं होने वाला और मुझे हलाला के लिए मजबूर कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक, निकाह-हलाला के तहत किसी तलाकशुदा महिला को किसी और से शादी करनी होती है, शारीरिक संबंध बनाना होता है और फिर उसे तलाक देना होता है ताकि वह फिर से अपने पहले पति से शादी कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News