कर्नाटक में ढही निर्माणाधीन इमारत, 2 की मौत व कई लोगों के दबे होने की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 06:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर कर्नाटक के धारवाड़ में मंगलवार को चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत के ढहने से दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य मलबे में फंस गए। पुलिस ने बताया कि इमारत से ढहने से आसपास के लोगों और राहगीर दहशत में आ गए।     

PunjabKesari
धारवाड़ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30-40 लोग फंस गए हैं। पुलिस ने कहा कि चार लोगों को मलबे में से निकाला गया है जबकि पूरी रफ्तार से बचाव अभियान चल रहा है। बचाव एवं राहत अभियान में एक ऐंबुलेंस और पांच दमकल की गाडिय़ों को लगाया गया है।     


PunjabKesari
वहीं राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि  वह एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने की खबर मिलने से स्तब्ध रह गए। उन्होंने मुख्य सचिव को बचाव अभियान की निगरानी करने और विशेष उड़ान से अनुभवी बचाव दल धारवाड़ भेजने के निर्देश दिए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News