ट्रेन पलटाने का साजिश हुई नाकाम, रेल ट्रैक पर मिला लकड़ी का ढाई फीट लंबा टुकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 10:27 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है, जहां एक संभावित रेल दुर्घटना को समय रहते टाल दिया गया। यह घटना लखनऊ-हरदोई रेल मार्ग पर दिलावर नगर और रहीमाबाद स्टेशन के बीच की है, जहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर एक ढाई फीट लंबा और लगभग 6 इंच मोटा लकड़ी का टुकड़ा रख दिया था।

बताया जा रहा है कि यह साजिश सीधे तौर पर ट्रेन को पटरी से उतारने के इरादे से रची गई थी। सौभाग्यवश, सुबह लगभग 2:43 बजे इसी ट्रैक से गुजरने से पहले काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट की सतर्कता ने इस बड़ी घटना को रोक दिया। 

कैसे सामने आई साजिश: 
काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का इंजन चालक जब इस मार्ग से गुजर रहा था, तभी उसने ट्रैक पर कुछ असामान्य देखा और तुरंत इसकी सूचना रहीमाबाद स्टेशन मास्टर ओम प्रकाश को दी। स्टेशन मास्टर ने तुरंत अलर्ट मोड में आते हुए आने वाली सहरसा-आनंद विहार गरीब रथ (05577) को मलिहाबाद स्टेशन पर रोक दिया, जो कुछ ही मिनटों में उस ट्रैक पर पहुंचने वाली थी। 

तुरंत एक्शन में आई सुरक्षा एजेंसियां: 
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के इंस्पेक्टर हुकुम सिंह और राजेश रंजन मौके पर पहुंचे। रहीमाबाद थाना पुलिस के साथ मिलकर अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरपीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News