सरकारी बस और टेम्पो की भीषण टक्कर, 5 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 10:33 AM (IST)

नेशनल डेस्क. तंजावुर और तिरुचिरापल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेंगकिप्पटी ब्रिज के पास एक सरकारी बस और एक निजी टेम्पो वैन की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। तंजावुर की जिला कलेक्टर प्रियंका बालासुब्रमण्यन ने इस घटना की पुष्टि की है।

शिवगंगा जिले में खदान हादसा

इससे पहले 20 मई को भी तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में एक दुखद हादसा हुआ था। एसएस कोट्टई के पास मलकोट्टई में मेगा ब्लू मेटल द्वारा संचालित एक पत्थर की खदान में रॉकसाइड गिरने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई। इस घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हो गया था।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने जताया दुख और की आर्थिक मदद की घोषणा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने इन दोनों घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री स्टालिन ने मृतकों के परिवारों के लिए 4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा घायल मजदूरों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल मजदूरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News