दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने महिला कॉन्स्टेबल को कुचला, मौके पर ही मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-9 पर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।

कैसे हुआ हादसा?
हादसा गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में लाल कुआं के पास हुआ। 2011 बैच की महिला कॉन्स्टेबल अनुराधा अपनी स्कूटी से गोविंदपुरम से दादरी थाना (गौतमबुद्ध नगर) की ओर जा रही थीं। इसी दौरान, एक बेकाबू ट्रक ने उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराधा सड़क पर गिर गईं और ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


पुलिस कर रही है जांच
हादसे की जानकारी मिलते ही वेव सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक को तुरंत कब्जे में ले लिया, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। अनुराधा मूल रूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News