12 हजार फीट की ऊंचाई दिखा दुर्लभ हिम तेंदुआ, ITBP ने शेयर किया VIDEO

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2019 - 12:13 PM (IST)

देहरादूनः ह‍िमालय में 12 हजार फीट की ऊंचाई पर नेलांग घाटी में नागा के पास भारत-तिब्बत पुलिस सीमा के जवानों ने पहाड़ी की सैर करते हुए तेंदुए का वीडियो शेयर किया है। बहुत दुर्लभ प्रजाति के यह तेंदुए जल्दी नजर नहीं आते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि दुर्लभ हिम तेंदुआ अपनी मस्ती में बॉर्डर की सड़क को पार कर रहा है। तेंदुआ पहाड़ की खड़ी चट्टान पर चढ़ रहा है. अमूमन ऐसे दुर्लभ दृश्य कम ही देखने को मिलते हैं।
 

भारत-तिब्बत पुलिस सीमा के जवानों ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि छह दिन पहले यह दुर्लभ तेंदुआ सड़क पर घूमता हुआ नजर आया। गंगोत्री नेशनल पार्क के कैमरा ट्रैप में भी नर हिम तेंदुआ, मादा हिम तेंदुआ और शवक भी नजर आए हैं। पर्यावरण के जानकार हिम तेंदुओं की उपस्थिति से उत्साहित हैं लेकिन ऐसे दुर्लभ जीव का इंसानों की बस्ती में दिखना उनकेलिए चिंताजनक बना हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News