6 महीने, 6159 कॉल और 315 मैसेज…, फिर दी जान से मारने की धमकी, महोबा से सामने आया चौकाने वाला मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 03:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक मानसिक उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस मामले में बस कंडक्टर को आरोपी पाया गया है। आरोपी ने युवती पर शादी के लिए जबरदस्ती दबाव डालते हुए छह महीनों में 6159 कॉल और 315 मैसेज किए। इतना ही नहीं उसने लड़की को अपने दबाव को न मामने के लिए पीड़िता पर एसिड अटैक करने, अश्लील वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म की धमकी भी दी। साथ ही उसने युवती के परिवार को भी धमकाया। जानते हैं क्या है पूरा मामला-
क्या है मामला?
चरखारी क्षेत्र की एक युवती रोडवेज बस कंडक्टर है। मोहम्मद रहीस नाम का युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है। रहीस ने अलग-अलग नंबरों से कुल 6159 बार कॉल और 315 बार मैसेज भेजे। कॉल और मैसेज में धमकियां और शादी के लिए दबाव था।
ये भी पढ़ें- शराब के प्रभाव से कहीं ज्यादा खतरनाक है कम नींद लेना- रिसर्च में दावा
जमानत पर आने के बाद फिर किया उत्पीड़न-
युवती ने 28 अगस्त को पुलिस में शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी और तीन अन्य को गिरफ्तार किया और जेल भेजा। आरोपी रहीस जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से युवती को परेशान करने के साथ- साथ धमकियां देने लगा।
ये भी पढ़ें- हवसी निकला बाप! 15 साल की नाबालिग से बार – बार किया रेप, ऐसे हुआ घटना का खुलासा
पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश-
चिंता और दबाव से तंग आकर युवती ने रविवार रात आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार वालों ने समय रहते उसे बचाया और अस्पताल ले गए। अस्पताल में युवती की हालत बेहतर बताई जा रही है।
पुलिस ने फिर शुरु की जांच
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पहले चार आरोपियों पर केस किया गया था, बाद में जमानत मिली। अब भी जांच चल रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।