गांव में बारिश के लिए किया गया टोटका, 4 मासूस बच्चियों की गई जान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 11:07 AM (IST)

नेशनल डेस्क. मध्यप्रदेश के दमोह जिले के जम डूमर गांव में बारिश के लिए किए गए अंधविश्वास से चार मासूम बच्चियों की मौत हो गई। रविवार को गांव में बारिश के लिए एक अनुष्ठान किया गया, जिसमें मेंढक-मेंढकी का विवाह कराया गया। इसके बाद बच्चियां तालाब में नहाने गईं, जहां मिट्टी धंसने के कारण चारों बच्चियां पानी में डूब गईं।

मौत का शिकार हुई बच्चियों में दो सगी बहनें, एक चचेरी बहन और एक पड़ोसी बच्ची शामिल हैं, जिनके नाम माया (9 साल), राजेश्वरी (12 साल), पिंसो (12 साल) और रागनी हनुमत (12 साल) हैं। सोमवार को सभी की एक साथ अंत्येष्टि की गई।

इस साल इलाके में अच्छी बारिश नहीं हुई थी, जिससे ग्रामीणों ने अंधविश्वास के आधार पर मेंढक-मेंढकी के विवाह का टोटका अपनाया। इस प्रक्रिया के अंत में जब चारों बच्चियां तालाब में स्नान करने गईं, तो पहले तीन बच्चियां डूबने लगीं। उन्हें बचाने के प्रयास में चौथी बच्ची भी पानी में चली गई। हालांकि, लोगों ने चारों को बाहर निकाल लिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News