पैसों के लालच में शख्स की चली गई जान, 350ml व्हिस्की पीने पर मिलने थे 75 हजार

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कई लोग खतरनाक चैलेंजेज़ लेते हैं। थाईलैंड में एक ऐसा ही जानलेवा चैलेंज एक युवक की जान ले गया। 21 साल के थानाकरन कांथी को व्हिस्की पीने की चुनौती दी गई थी, जिसे पूरा करने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

यह घटना थाईलैंड की है, जहां थानाकरन एक पार्टी में मौजूद था। पार्टी में लोग उसे व्हिस्की की छोटी बोतल तेजी से पीने की चुनौती दे रहे थे। इस चैलेंज को जीतने के लिए उसे 30,000 बाट (लगभग 75 हजार रुपये) का इनाम दिया गया था। थानाकरन ने जल्दी-जल्दी 350 मिलीलीटर व्हिस्की पी ली। इसके बाद उसकी तबियत खराब हो गई, उसे उल्टियां होने लगीं। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया गया है कि थानाकरन को उसकी दादी ने पाला था क्योंकि जब वह सिर्फ दो महीने का था, तब उसके माता-पिता अलग हो गए थे। सात साल की उम्र में उसने बैंकॉक के एक बाजार में माला बेचना शुरू किया था। अब सोशल मीडिया पर इस चैलेंज की वजह से उसकी मौत हो गई, जिसके बाद लोग इस तरह के खतरनाक चैलेंजेज़ पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News