कड़ी सुरक्षा के बीच 380 तीर्थयात्रियों का नया जत्था बूढ़ा अमरनाथ मंदिर के लिए हुआ रवाना

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क. जम्मू के आधार शिविर से 380 से अधिक तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा के बीच बम बम भोले के उद्घोष के साथ पुंछ जिले में बूढ़ा अमरनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए। अधिकारियों के अनुसार, 382 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की सुरक्षा में 10 वाहनों के काफिले में तड़के सवा पांच बजे भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। इस जत्थे में 283 पुरुष, 90 महिलाएं और नौ बच्चे शामिल हैं। ये लोग आठ बसों और दो हल्के मोटर वाहनों (एलएमवी) में यात्रा कर रहे हैं।

PunjabKesari

यह यात्रा सात अगस्त को शुरू हुई थी और 20 अगस्त को समाप्त होगी। पुंछ के मंडी तहसील के राजपुरा गांव में स्थित बूढ़ा अमरनाथ मंदिर जम्मू क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। यात्रा के दौरान यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यात्रा का समापन पुंछ के दशनामी अखाड़ा से मंदिर में छड़ी मुबारक के आगमन के साथ होता है।

PunjabKesari

मंदिर के पास बहती पुलस्त्य नदी को पवित्र माना जाता है। तीर्थयात्री मंदिर में प्रवेश करने से पहले इस नदी में स्नान करते हैं। भगवान शिव के इस प्रसिद्ध मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए हर साल हजारों भक्त यात्रा करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News