हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, 1 साल पहले ही खरीदी... जानें हादसे की वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार रात एक चलती कार में भीषण आग लग गई। यह घटना दिल्ली से मेरठ की ओर जाने वाली लेन में विजय नगर थाना क्षेत्र के पास हुई। कार में सवार चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

क्या हुआ हादसा?

हादसे के समय, कार चालक अशरफ खान अपने घर एटा जा रहे थे। जब उनकी अर्टिगा कार गाजियाबाद में आईपीईएम कॉलेज के पास पहुँची, तो उन्होंने गाड़ी से धुआँ निकलता देखा। उन्होंने तुरंत गाड़ी को साइड में रोका और बाहर निकल आए। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से पूरी गाड़ी में फैल गईं।

आसपास के लोगों के अनुसार, आग सीएनजी सिलेंडर में हुए धमाके के कारण लगी। यह गाड़ी अशरफ ने 13 महीने पहले ही खरीदी थी।

अफरा-तफरी का माहौल

गाड़ी में आग लगने के बाद एक्सप्रेस-वे पर भारी जाम लग गया और चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने तुरंत उस लेन पर ट्रैफिक को रोक दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह हादसा दिखाता है कि वाहन की समय पर सर्विसिंग और चालक की सतर्कता कितनी ज़रूरी है। अशरफ खान ने समय रहते सही फैसला लेकर अपनी जान बचा ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News