ट्यूशन पढ़ने निकली नाबालिग लड़की से गैंगरेप, दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2024 - 11:19 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम सिंह ने सोमवार को बताया कि आज एक व्यक्ति ने धामपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उसकी 16 वर्षीय पुत्री जब ट्यूशन पढ़ने गई थी तभी उसके रिश्ते के जीजा ने एक अन्य व्यक्ति की मदद से उसे कार में जबरन बैठा लिया।
व्यक्ति ने आरोप लगाया कि इन दोनों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।