घर में घुसकर नाबालिग से बलात्कार, गर्भवती हुई तो खा लिया जहर

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जबलपुर के भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने लड़की को धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया. गर्भवती होने पर लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, इलाज के दौरान उसका गर्भपात हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी ने लड़की को धमकाकर किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार, आरोपी आकाश ठाकुर नाम का युवक है. उसने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया और फिर उसे धमकाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. लड़की गर्भवती हो गई और मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गई. उसने परिवार को कुछ बताए बिना जहर खा लिया. लड़की को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज हुआ. हालांकि, जहर के कारण उसका गर्भपात हो गया. लड़की की हालत अब स्थिर है.

यह भी पढ़ें: स्कूल में अश्लीलता की सारी हदें पार, शिक्षक और शिक्षिका का गंदा वीडियो हुआ वायरल

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी आकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसी बीच, मझौली थाना क्षेत्र में एक युवती को बदनाम करने के लिए दो आरोपियों ने उसके नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाया और उसके अश्लील फोटो अपलोड किए. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है.

महिला सुरक्षा पर उठे सवाल

ये दोनों घटनाएं शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाती हैं. ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी ने हाथ-पैर बांध कर युवती के साथ किया रेप, महिला सुरक्षा पर उठे सवाल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News