दिल्ली में 14 दिसंबर को होगी वोट चोर-ग‌द्दी छोड़ महारैली, प्रदेश कांग्रेस को सौंपी गई है भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भले ही राजस्थान में कांग्रेस के अंदर पीसीसी चीफ कुर्सी की रेस अंदरखाने चल रही है, लेकिन पार्टी हाईकमान के लिए राजस्थान अब मजबूत गढ़ बनता दिख रहा है। यही कारण हैं कि 14 दिसंबर की दिल्ली महारैली के लिए हाईकमान ने भीड़ जुटाने का दायित्व इस बार राजस्थान के कंधों पर डाला है। इसी के चलते संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन खुद गुरुवार को जयपुर आकर भीड़ तंत्र को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। हाईकमान जो उम्मीद राजस्थान से कर रहा है उसी के चलते पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा उनकी मंशा पर खरा उत्तरकर अपनी कुर्सी बचाने के समीकरण भी सेट करने में जुटे हुए हैं।

कांग्रेस के लिए पहले दिल्ली के आंदोलन, रैली आदि प्रोग्राम के लिए भीड़ जुटाने का दायित्व हरियाणा निभाता था, लेकिन अब शायद हाई कमान वहां विधानसभा में मात खाने के बाद यह उम्मीद राजस्थान से करने लगा है। राजस्थान में पीसीसी चीफ कुर्सी पर काबिज हुए डोटासरा को पांच साल हो गए हैं और इसी के चलते यहां बदलाव की अटकलें लगातार चल रहीं हैं। बावजूद हाईकमान ने 14 दिसंबर की महारैली के लिए राजस्थान को भीड़ का इंतजाम करने की अहम जिम्मेदारी सौंपी है।

हाईकमान की नजर में राजस्थान मजबूतः
पहले विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार डोटासरा की अगुवाई में पार्टी ने प्रदर्शन किया उससे हाईकमान संतुष्ट नजर आ रहा है। मजबूत विपक्ष के नाते पार्टी लगातार सरकार को घेरने में सफल हो रही है। इसी के चलते हाईकमान की नजर में राजस्थान मजबूत गढ़ है, तो पहली मर्तबा उन्होंने हरियाणा की बजाए राजस्थान से भीड़तंत्र सिस्टम की उम्मीद की है। इसमें सफलता मिली तो डोटासरा को ऑक्सीजन मिलेगी वरना फिर रेस में चल रहे नाम शक्ति प्रदर्शन कर बदलाव को लेकर आवाज उठाने के लिए सामने आने लगेंगे।


कई सियासी मायने
इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे है। इसे ऐसे भी मान सकते है कि यह डोटासरा के लिए गोल्डन मौका भी हो सकता है। यदि भीड़ तंत्र सिस्टम बनाने में यह सफल हो गए तो उनकी कुसी सुरचित रह सकती है। शायद यही कारण है कि हाईकमान की मंता पर खरा उतरने के लिए खुद डोटासरा लगातार बैठकें लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है, पीसी से सीधे विधानसभा प जिला प्रभारियों से संपर्क साथ रहे हैं। हालाकि सोशल मीडिया पर पीसीसी चीफ बटलाय को लेकर लगातार पोस्ट वायरल की जा रही हैं। पार्टी में ही सखीचतान या बदलाव की अटकले हैं लेकिन ऊपर से सब कुछ सामान्य नजर आ रहा है।


सभी बड़े चेहरे रहेंगे मौजूद
वेणुगोपाल व माकन के जयपुर आने के बाद बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, डॉ. सीपी जोशी आदि विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News