एनाकोंडा के साथ बिस्तर पर आराम फरमाता दिखा शख्स, खतरनाक वीडियो देख हैरान हुए लोग

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क. सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते है, लेकिन इस बार एक वीडियो कुछ खास और बेहद खतरनाक है। इस वीडियो में एक अमेरिकी शख्स को विशाल एनाकोंडा के साथ बिस्तर पर आराम करते हुए देखा जा सकता है। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वह किताब पढ़ रहा है और बिस्तर पर उसका पालतू कुत्ता भी शांति से लेटा हुआ है।

PunjabKesari

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर रेप्टाइल प्रेमी माइक होल्स्टन ने शेयर किया है, और इसे कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं। माइक होल्सटन को उनके साहसिक कारनामों के लिए जाना जाता है और वह अक्सर खतरनाक सांपों और अजगरों के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mike Holston (@therealtarzann)

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स एनाकोंडा के मुंह के पास आराम से सिर रखकर सो रहा है, जबकि उसका कुत्ता पैर के पास लेटा हुआ है। इस दृश्य से यह साफ लगता है कि शख्स और एनाकोंडा के बीच किसी भी तरह का डर नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे एक दूसरे के साथ आराम से समय बिता रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें माइक होल्स्टन इंस्टाग्राम पर @therealtarzann के नाम से जाने जाते हैं। अपने साहसी और अनोखे वीडियो के लिए मशहूर हैं। वह खतरनाक जानवरों के साथ अपनी रोमांचक क्लिप्स पोस्ट करते रहते हैं। इससे पहले भी माइक ने इसी एनाकोंडा के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह इसे 'प्रिंसेस ट्रीटमेंट' दे रहे थे। माइक होल्सटन को कभी खतरनाक किंग कोबरा के साथ तो कभी विशाल मगरमच्छ के साथ देखा जाता है। उनके वीडियोज़ में साहस और रोमांच का ऐसा मिश्रण होता है कि लोग हैरान रह जाते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Mike Holston (@therealtarzann)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News