राफ्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुआ मौत का खौफनाक मंजर, देखें रुह कंपाने वाला वीडियो
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 02:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। देहरादून निवासी 28 वर्षीय सागर नेगी की रिवर राफ्टिंग के दौरान गंगा में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा गरुड़ चट्टी पुल के पास हुआ, जहां सागर राफ्ट से अचानक गिर पड़े और पानी के तेज बहाव में बह गए।
कैसे हुआ हादसा-
यह घटना उस समय की बताई जा रही है, जब सागर समेत कई पर्यटक राफ्टिंग के लिए निकले थे। हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि राफ्ट अचानक असंतुलित हो गई और हिलने लगी, जिससे सागर नेगी का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे गंगा में गिर गए। टीम ने जल्द ही रेसक्यू शुरु कर बाकी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला। सागर को बाहर निकालने तक वे बेहोश हो चुके थे।
<
ऋषिकेश में राफ्टिंग करते हुए एक युवक नदी में गिर गया। जिससे देहरादून निवासी युवक सागर नेगी की मौत हो गई। pic.twitter.com/QPc1UGtMmS
— bhUpi Panwar (@askbhupi) April 17, 2025
>
अस्पताल पहुंचने पर हुई पुष्टि-
सागर को तुरंत ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि गिरने के तुरंत बाद सागर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि या तो उन्हें सिर पर चोट लगी या पानी में गिरते ही उन्हें शॉक लगा।
वायरल वीडियो और सुरक्षा पर सवाल-
वहां पर मौजूद एक अन्य पर्यटक के कैमरे में यह सारी घटना रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राफ्ट हिलने लगती है और कुछ ही सेकंड में सागर गिरते हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी-
TheHealthSite.com से बात करते हुए डॉ. नागेश वर्मा ने बताया कि रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक खेल रोमांचक होते हैं, लेकिन यह जानलेवा भी बन सकते हैं यदि पूरी सावधानी न बरती जाए। उन्होंने कहा कि "अगर कोई व्यक्ति तेज बहाव में गिरता है, तो कुछ ही मिनटों में दिमाग तक ऑक्सीजन पहुंचना बंद हो सकता है। ठंडे पानी में गिरने से शरीर को झटका लगता है, जिससे सांस रुक सकती है और तैरने की क्षमता पर असर पड़ता है।"