दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो भाइयों को कुचला, 2 लोगों की मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुई, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: 13, 14, 15, 16, 17 सितंबर तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, IMD ने इन 15 राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
कैसे हुआ हादसा?
बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को साधना नाम की एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, उनके पति प्रदीप यादव और उनके बड़े भाई कार्तिक कुमार काम खत्म करके स्कूटी से घर लौट रहे थे। दोनों मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले थे और बिसरख क्षेत्र के महालक्ष्मी एनक्लेव में किराए के मकान में रहते थे। महिला ने बताया कि जैसे ही वे रोजा जलालपुर गांव के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: PM मोदी का आज मिजोरम दौरा: आइजोल को मिलेगी देश से कनेक्टिविटी, राजधानी एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
पुलिस ने मामला दर्ज किया
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि साधना की शिकायत के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब डंपर और उसके चालक की तलाश कर रही है।