शादी के पंडाल में आग लगने से मची अफरा-तफरी, बारातियों ने भागकर बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 06:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली के शास्त्री पार्क में सोमवार को विवाह समारोह के लिए तैयार किये जा रहे पंडाल में आग लग गई और यह जलकर राख हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही कम से कम आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से पंडाल और इसका लकड़ी का ढांचा जलकर खाक हो गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News