हैदराबाद में शुरू हुआ Sputnik V से वैक्सीनेशन, जानिए भारत में इसकी एक डोज की कीमत कितनी

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रूस से मिली कोरोना वायरस के टीके स्पुतनिक वी (Sputnik V) का भारत में आज से इस्तेमाल होना शुरू हो गया है। डा. रेड्डीज ने हैदराबाद में स्पुतनिक वी की पहली खुराक का इस्तेमाल किया है, कंपनी ने यह जानकारी दी। साथ ही डॉ. रेड्डीज लेबारेटरीज ने बताया कि भारत में स्पुतनिक वी की एक डोज 995 रुपए में मिलेगी। कंपनी ने बताया कि इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज (CDL) से जरूरी मंजूरी मिल गई है। इसकी पहली डोज डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के दीपक सपड़ा ने ली है।

PunjabKesari

कंपनी ने कहा कि रूस के टीके स्पुतनिक-वी की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची। इस टीके को केन्द्रीय दवा प्रयोगशाला, कसौली से 13 मई 2021 को मंजूरी मिली। इस दवा की और खेप आने वाले महीनों में भारत पहुंचने वाली है। उसके बाद भारतीय विनिर्माता भागीदारों से भी इसकी आपूर्ति शुरू हो जाएगी। कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन की एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपए है, जिस पर 5 फीसदी का GST लगेगा यानी टीके की एक डोज करीब एक हजार रुपए में पड़ेगी। स्थानीय विनिर्माताओं से इसकी आपूर्ति शुरू होने पर इसका दाम कम होने की संभावना है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News