भयानक धमाके में उजड़ा परिवार...एक साथ 6 लोगों की उठी अर्थी, इलाके में छाया मातम

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 03:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित डीसा के पास एक अवैध पटाखा गोदाम में मंगलवार सुबह एक भयानक विस्फोट हुआ, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना लगभग सुबह 9:45 बजे हुई जब श्रमिक गोदाम पहुंचे थे और विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आग लगने के कारण गोदाम के कुछ हिस्से भी ढह गए।
PunjabKesari
मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांवों की ओर रवाना किया गया। यह लोग मध्यप्रदेश के देवास और हरदा जिलों के संदलपुर और हादिया गांवों के निवासी थे। शवों को लेकर एम्बुलेंस 10 ताबूतों के साथ रवाना हो चुकी हैं। अधिकारियों ने कहा कि अब तक 21 शवों को उनके घर भेजा जा चुका है। इस हादसे में अहमदाबाद के धोलका में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने वाले चंद्रसिंह नायक ने अपनी बेटी, दामाद, नतिनी राधा (3 साल) और नाती अभिषेक (10 साल) को खो दिया। नायक ने बताया कि उनकी बेटी और उसका पति हाल ही में इस अवैध गोदाम में काम करने आए थे, जबकि उनकी सास पहले से ही वहां काम करती थीं।
PunjabKesari
डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक वी. जी. प्रजापति ने बताया कि इस घटना में 6 लोग घायल भी हुए हैं। इस मामले में गुजरात और मध्यप्रदेश की सरकारें राहत कार्य में लगी हुई हैं और पीड़ितों के परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है।
PunjabKesari
मध्यप्रदेश के मंत्री नागर सिंह चौहान और गुजरात के उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। चौहान ने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है और दोनों राज्यों की सरकारें पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही हैं। गुजरात पुलिस ने इस अवैध पटाखा गोदाम पर कार्रवाई की और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News