कर्ज में डूबे शख्स ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 12:56 PM (IST)
नेशनल डेस्क. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में 55 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक मॉल की दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शहर के उल्लाल उपनगर निवासी टी सी मंजूनाथ के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे मल्लेश्वरम स्थित मंत्री मॉल में हुई। मृतक की जेब से मिले नोट में लिखा गया है कि उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। मंजूनाथ अचानक रेलिंग पर चढ़ गया और कथित तौर पर दूसरी मंजिल से कूद गया। सुरक्षा गार्डों ने उसे तुरंत पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, शख्स भारी कर्ज में डूबा हुआ था और उसकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान घाटे में चल रही थी, जिसके कारण वह कर्ज चुकाने में असमर्थ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा संदेह है कि इसी कारण उसने यह कदम उठाया।