केरल : भरतपुझा नदी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की डूबने से मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 11:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केरल के चेरुथुरुथी में भरतपुझा नदी में बृहस्पतिवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कबीर (47), उसकी पत्नी शाहिना (35), उनकी बेटी सेरा फातिमा (10) और शाहिना के भतीजे फुवाद सानिन (12) के रूप में हुई है। सभी चेरुथुरुथी के रहने वाले थे। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे नदी के किनारे खेल रहे दो बच्चे दुर्घटनावश पानी में गिर गए।

यह देखकर कबीर और शाहिना उन्हें बचाने के लिए दौड़े, लेकिन वे भी तेज बहाव में फंस गए। स्थानीय निवासियों, पुलिस तथा अग्निशमन एवं बचाव दलों ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, शाहिना को पानी से बाहर निकाला गया और उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। बचाव दल ने बाद में कबीर और फुवाद के शव बरामद किए जबकि सेरा का शव रात करीब सवा आठ बजे बरामद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News