करवाचौथ से एक दिन पहले शॉपिंग करते वक्त पत्नी की हुई मौत, पति की हालत गंभीर; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूपी के हापुड़ जिले के गुलावठी मार्ग पर करवा चौथ से एक दिन पहले बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। भटियाना गांव की 35 वर्षीय अनुराधा अपने पति हरिओम के साथ बाजार जा रही थीं ताकि त्योहार की तैयारी कर सकें। लेकिन, कुछ ही समय में खुशियों के पल मातम में छा गए।

जानकारी के मुताबिक, दोपहर के समय कपूरपुर थाना क्षेत्र के मध्य गंग नहर पुल के पास, सामने से आ रहे ट्रक ने सड़क के गड्ढे से बचते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी गंभीर थी कि अनुराधा सड़क पर गिर गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का मंजर बहुत ही भयानक था और आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए।

पति की हालत गंभीर

हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - पंजाबी एक्टर का हार्ट अटैक से हुआ निधन, जानें दिल का दौरा पड़ने से पहले शरीर में क्या बदलाव आते हैं

स्थानीय लोगों ने सड़क की खराबी पर आरोप लगाया

स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे के लिए खराब सड़क और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि धौलाना-गुलावठी मार्ग लंबे समय से खराब है और गड्ढों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई।

परिवार में छाया मातम

अनुराधा की मौत से उनका परिवार टूट गया है। उनके दो छोटे बच्चे आयुष और आरव हैं। करवा चौथ से पहले हुए इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। लोग अब सवाल कर रहे हैं कि सड़क की बदहाली कब तक लोगों की जान लेती रहेगी।

यह भी पढ़ें - Gold Price Today: करवाचौथ के दिन सोने के दामों में आई भारी गिरावट, जानें दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News