अज्ञात वाहन की टक्कर से अनियंत्रित हुई बस खेत में घुसी, एक यात्री की मौत, 16 जख्मी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 08:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हरदोई जिले के बघौली क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से अनियंत्रित हुई एक निजी बस खेत में जा घुसी। इस घटना में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई तथा 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि बघौली थाना क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर खजूरमई तिराहे के पास विपरीत दिशा में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने एक निजी बस को टक्कर मार दी। उनके मुताबिक, इस घटना में बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वह अनियंत्रित होकर एक खेत में जा घुसी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 16 अन्य यात्री जख्मी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि दो घायलों की हालत गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News