स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, मची चीख-पुकार; तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ा रहा था चालक

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:28 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक स्कूल बस के पलट जाने से उसमें सवार 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घायल बच्चों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

पूंछ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश पाल ने बताया कि बच्चों को पूंछ के एक निजी स्कूल ले जा रही बस जब बजाना गांव के पास से गुजर रही थी, तब चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह सड़क किनारे पलट गया। पाल के अनुसार, हादसे में 12 से अधिक बच्चे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूंछ भेजवाया। 

पॉल के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल पांच बच्चों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया, जहां तीन बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है और पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News