फोरेंसिक जांच पर बड़ा सवाल! सिरसा का आरोप- AAP किस सच को छिपा रही है, आतिशी क्यों हो रहीं गायब?

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 07:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि गुरुओं के अपमान के मामले में आतिशी को बचाने के लिए AAP किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने फोरेंसिक जांच को लेकर पार्टी के दावों पर भी सवाल खड़े किए हैं।

सिरसा ने कहा कि जिस फोरेंसिक जांच की बात आम आदमी पार्टी कर रही है, उसकी सच्चाई कुछ और ही है। उनके मुताबिक, न तो आतिशी का वॉयस सैंपल लिया गया, और न ही उन्हें जांच के लिए कभी बुलाया गया। ऐसे में यह समझ से परे है कि फोरेंसिक जांच आखिर किस आधार पर की गई।

उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि जब पटियाला के SSP का ऑडियो वायरल हुआ था, तब कोर्ट ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे। लेकिन इस मामले में हालात बिल्कुल उलट हैं। सिरसा का आरोप है कि पंजाब पुलिस खुद कोर्ट में यह स्वीकार कर चुकी है कि उनके पास किसी का भी वॉयस सैंपल मौजूद नहीं है, इसलिए वे फोरेंसिक जांच करने की स्थिति में ही नहीं हैं।

सिरसा ने सवाल उठाया, “जब वॉयस सैंपल है ही नहीं, तो फोरेंसिक जांच आखिर हुई कैसे?” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिस दिन से आतिशी पर गुरुओं के अपमान का आरोप लगा, उसी दिन से वह पूरी तरह गायब हो गईं। न वे विधानसभा में नजर आईं और न ही इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर कोई बयान दिया।

सिरसा के मुताबिक, जब खुद विधानसभा स्पीकर ने फोरेंसिक जांच कराने की बात कही, उससे पहले ही पंजाब पुलिस के जरिए मुकदमा दर्ज करा दिया गया। उनका दावा है कि AAP को डर था कि अगर स्पीकर द्वारा कराई गई फोरेंसिक जांच सामने आ गई, तो सच्चाई उजागर हो जाएगी और पार्टी के पास बचने का कोई रास्ता नहीं बचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News