Covid-19: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख के करीब, 36824 लोगों ने इस वायरस से जीती जंग

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 12:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देशभर में सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामले भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के एक दिन में ही रिकार्ड पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। कोरोना से अब तक तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 5242 नए मामले सामने आए हैं जबकि इसी अवधि में 157 लोगों की मौत हुई है। देशभर में अब तक कुल 96,169 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 3029 लोगों की मौत हुई है।

PunjabKesari

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बावजूद जो राहत की खबर है वो यह कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और ऐसे लोगों की संख्या 36 हजार से अधिक हो गई है। अब तक 36,824 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

PunjabKesari

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2347 नये मामले सामने आये हैं , जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 33,053 हो गई है तथा कुल 1198 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7688 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 11379 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 659 लोगों की मौत हुई है जबकि 4499 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News