प्लेन क्रैश में बचे 92 यात्री अस्पताल से लौटे घर, मौत को देखा था करीब से

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एअर इंडिया एक्सप्रेस ने वीरवार को बताया कि कोझिकोड विमान दुर्घटना में घायल हुए 92 यात्री पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। कोझिकोड हवाई अड्डे पर सात अगस्त की रात को भारी बारिश होने के कारण एअर इंडिया का एक विमान हवाई पट्टी पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। 

PunjabKesari

विमान में 190 लोग सवार थे जिसमें उड़ान दल के छह सदस्य भी शामिल थे। विमान 35 फुट गहरी खाई में गिर कर टुकड़े-टुकड़े हो गया था और इस दुर्घटना में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा था 149 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, 23 ठीक हो चुके हैं और तीन की हालत नाजुक है। 

PunjabKesari

विमानन कंपनी ने एक वक्तव्य में कहा कि दुर्घटना में घायल यात्रियों का कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। एयरलाइन ने कहा कि अभी तक 92 यात्रियों को पूरी तरह ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। एयरलाइन ने रविवार को कहा था कि विमान दुर्घटना में मारे गए 16 यात्रियों के पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News