भारत में 9.7 मिलियन WhatsApp अकाउंट हुए बैन, वजह जान उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क : व्हाट्सएप ने भारत में 97 लाख (9.7 मिलियन) अकाउंट्स को बंद कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार, 1 अप्रैल 2025 को जानकारी दी कि ये कार्रवाई फरवरी 2025 में की गई थी।

व्हाट्सएप ने क्यों बैन किए अकाउंट्स?

व्हाट्सएप की सेफ्टी रिपोर्ट के मुताबिक, इन अकाउंट्स को इसलिए बैन किया गया क्योंकि ये प्लेटफॉर्म के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। खास बात यह है कि इनमें से 14 लाख (1.4 मिलियन) अकाउंट ऐसे थे, जिनके खिलाफ किसी ने शिकायत भी नहीं की थी, लेकिन व्हाट्सएप के सिस्टम ने इन्हें पकड़ लिया।

कैसे हुई यह कार्रवाई?

कंपनी ने बताया कि यह सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और नए एडवांस रिपोर्टिंग टूल्स की मदद से संभव हुआ। व्हाट्सएप लगातार अपनी तकनीक को बेहतर बना रहा है ताकि यूजर्स को सुरक्षित अनुभव मिल सके।

किस तरह की शिकायतें मिलीं?

व्हाट्सएप को ज्यादातर शिकायतें स्पैम मैसेज, फेक अकाउंट्स और बिना इजाजत ग्रुप में जोड़ने से जुड़ी मिलीं। कुछ लोग थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, जिन्हें कंपनी ने बैन कर दिया।

व्हाट्सएप का बयान

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि उनका सिस्टम संदिग्ध गतिविधियों को ऑटोमेटेड तरीके से डिटेक्ट करता है। आईटी रूल्स 2021 के तहत ज्यादातर उन अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई, जिन्हें यूजर्स ने रिपोर्ट किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News