केरल प्लेन क्रैश में घायल 85 यात्रियों को अस्पताल से मिली छुट्टी, एयर इंडिया ने दी जानकारी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोझिकोड में विमान दुर्घटना में घायल 85 लोगों को ठीक होने के बाद  अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को यह जानकारी दी। चालक दल के छह सदस्यों सहित 190 लोगों के साथ दुबई से पहुंचा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शुक्रवार रात कोझिकोड हवाईअड्डे पर भारी बारिश के बीच हवाई पट्टी से फिसलने के बाद 35 फुट गहरी खाई में जा गिरा था और उसके दो टुकड़े हो गए थे। इस हादसे में दोनों पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गई थी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को बताया था कि 149 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनमें से 23 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

 

तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के यात्रियों का इलाज कोझिकोड के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। बयान मे कहा गया कि ठीक होने के बाद 85 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया की अनुषंगी एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास बी 737 बेड़े का केवल एक ही विमान था। एयर लाइन ने रविवार को बताया था कि 16 यात्रियों के शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। अधिकारी इस दुर्घटना की जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News