Weather Alert: 8-9-10-11-12-13 सितंबर तक पंजाब, UP, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में बारिश दिखाएगी रौद्र रूप, Red Alert जारी
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 08:23 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल मानसून पूरे देश में अपनी पूरी ताकत के साथ आया है। झमाझम बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं कई राज्यों में तबाही भी मचा दी है। देशभर में तापमान में गिरावट देखी गई है, लेकिन इसके साथ ही नदियां, झीलें, बांध और तालाबों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी राज्यों तक जल प्रलय जैसे हालात बन गए हैं।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 8 से 13 सितंबर के बीच देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का ताजा अलर्ट जारी किया है। विशेष रूप से उत्तर भारत, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है।
राजस्थान में बारिश का जोर, स्कूल-कॉलेज बंद
राजस्थान के कई ज़िले इस समय मूसलाधार बारिश की चपेट में हैं। राजसमंद, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर और बालोतरा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है।
इस चेतावनी को देखते हुए सिरोही, जालोर, जैसलमेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, बालोतरा, बांसवाड़ा और सलूम्बर जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
पंजाब में बाढ़ से तबाही, 1900 गांव डूबे
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। राज्य के सभी 23 जिलों में बाढ़ का असर दिख रहा है। अब तक 1900 से अधिक गांव पानी में डूब चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। करीब 40 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, और 1.5 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो चुकी है। NDRF की टीमें लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।
उत्तराखंड में येलो अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहने की सलाह
उत्तराखंड के चमोली, देहरादून, हरिद्वार, जोशीमठ, मसूरी, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी और उत्तरकाशी में मौसम विभाग ने 13 सितंबर तक येलो अलर्ट जारी किया है। यहां तेज बारिश, भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। लोगों को पहाड़ों और नदियों के किनारे जाने से परहेज करने को कहा गया है।
बिहार, यूपी और दिल्ली-NCR में भी अलर्ट
बिहार में 9 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक भारी बारिश और आकाशीय बिजली का खतरा जताया गया है।
खासकर पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, पूर्णिया, वैशाली, सिवान, कटिहार, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों में हाई अलर्ट है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। 8 से 13 सितंबर तक मौसम भीगा रहेगा।
दिल्ली-NCR
दिल्ली-NCR में 9 और 10 सितंबर को बारिश की संभावना कम है, लेकिन 11-12 सितंबर को बादलों की दस्तक के साथ तेज बारिश हो सकती है।