आंध्र: चंद्रबाबू नायडू के रोड शो में मची भगदड़ से 8 लोगों की मौत, PM मोदी ने की मुआवजे की घोषणा

punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 12:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में बुधवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की एक जनसभा में भगदड़ से हुई लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। इस हादसे में एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए थे।

 

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में हुए हादसे से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'' PMO ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दो-दो लाख रुपए दिए जाएंगे और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

 

स्थानीय पुलिस के अनुसार लोग बड़ी संख्या में सभास्थल पर पहुंच गए थे और एक-दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करने लगे। इसी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। नायडू ने इस घटना के तत्काल बाद अपनी सभा रद्द कर दी और मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News