महाराष्ट्र में कोविड-19 के 766 नए मामले, 19 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 12:07 AM (IST)

मुंबईः महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 766 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,31,297 हो गई जबकि 19 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,40,766 तक पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। 

वक्तव्य के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 929 रोगियों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 64,77,379 हो गई है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 9,493 हो गई है। संक्रमण से ठीक होने की दर 97.68 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत बनी हुई है। 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 6,48,44,896 नमूनों की कोविड संक्रमण के लिए जांच की गई है, जिनमें से 87,506 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। महाराष्ट्र के 12 जिलों तथा सात नगर पालिकाओं में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। महाराष्ट्र के आठ क्षेत्रों में से मुंबई क्षेत्र में सर्वाधिक 310 नए मामले सामने आए जबकि पुणे क्षेत्र में 243 नए रोगियों का पता चला। राजधानी मुंबई में इस दौरान कोविड-19 के 190 नए मामले सामने आए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News